Top News

अमेरिका ने बीफ समेत 200 उत्पादों पर से हटाया टैरिफ, ऑस्ट्रेलिया ने की ट्रंप के फैसले की खुलकर सराहनाThe US removed tariffs on 200 products, including beef; Australia openly praised Trump's decision.

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बीफ सहित 200 से ज्यादा खाद्य उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ हटाने के फैसले का ऑस्ट्रेलिया ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने इसे अपने देश के कृषि एवं पशुपालन उद्योग के लिए बड़ा लाभ बताया है।


पेनी वोंग ने एबीसी टीवी पर कहा कि इस कदम से ऑस्ट्रेलियाई बीफ और अन्य खाद्य उत्पादों के निर्यातकों को फायदा होगा, वहीं अमेरिका के उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी जो पिछले कई महीनों से तेज़ी से बढ़ती किराना कीमतों का दबाव झेल रहे हैं। उन्होंने कहा— "हम इन टैरिफों को हटाए जाने का स्वागत करते हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई बीफ उत्पादकों के लिए बेहद अच्छी खबर है।"

अमेरिका का सबसे बड़ा रेड मीट सप्लायर है ऑस्ट्रेलिया

2024 में अमेरिका को रेड मीट निर्यात करने में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर रहा। बीफ पर टैरिफ हटना दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों का संकेत माना जा रहा है। वोंग ने कहा कि यह कदम बताता है कि खुले और मुक्त बाजार दोनों देशों के हित में हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या अब ऑस्ट्रेलिया स्टील और एल्युमीनियम पर लगे 50% अमेरिकी टैरिफ हटाने की उम्मीद कर सकता है। इस मुद्दे पर कैनबरा लंबे समय से वाशिंगटन पर दबाव बना रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।

ट्रंप प्रशासन की नई रणनीति—आयात बढ़ाकर कीमतें काबू में रखने की कोशिश

बीफ पर टैरिफ हटाने का फैसला उस समझौते के तुरंत बाद आया है जिसमें अमेरिका ने इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, एल सल्वाडोर और अर्जेंटीना से आने वाले कृषि उत्पादों पर शुल्क कम करने का निर्णय लिया था। यह कदम ट्रंप सरकार की उस बड़ी रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए वह अमेरिका में महंगाई और खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के प्रति मतदाताओं की नाराजगी को कम करने की कोशिश कर रही है। ट्रंप ने हाल ही में संकेत दिया कि वे कॉफी पर भी टैरिफ कम करने पर विचार कर रहे हैं ताकि अधिक आयात हो और उपभोक्ताओं को राहत मिले।

टैरिफ नीति पर ट्रंप की आलोचना भी जारी

पिछले चुनाव अभियान में ट्रंप ने वादा किया था कि वे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत करेंगे और महंगाई कम करेंगे। इसके उलट उनकी टैरिफ नीतियों के कारण अमेरिकी परिवारों को किराने के बिल,बिजली और आवास की कीमतों में बढ़ोतरी झेलनी पड़ी है।

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार दावा करते रहे हैं कि "उनकी टैरिफ नीति ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है और घरेलू उद्योगों की रक्षा की है।"

ऑस्ट्रेलियाई बीफ निर्यात में बड़ी बढ़ोतरी

अमेरिका में हाल के वर्षों में बीफ उत्पादन कम हुआ है, जिसके चलते पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का बीफ निर्यात बढ़कर 4 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 2.64 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गया। ट्रंप द्वारा व्यापार असंतुलन पर टिप्पणी करने के कुछ महीनों बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका से बीफ आयात पर लगे नियमों में ढील दी थी। 1990 से अब तक ऑस्ट्रेलिया हर साल 1,50,000 से 4,00,000 टन बीफ अमेरिका को निर्यात करता रहा है।

अमेरिका में ऑस्ट्रेलियाई बीफ की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है, खासकर फास्ट-फूड चेन,रिटेल मीट मार्केट और प्रीमियम बीफ सेगमेंट में इसकी खपत लगातार बढ़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post