Top News

जी-20 में मोदी ने ... 6 बड़े इनिशिएटिव का रखा प्रस्ताव Modi proposes 6 major initiatives at G-20

सम्पादकीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन में वैश्विक विकास मानदंडों पर गहन पुनर्विचार का आह्वान किया। पीएम ने मादक पदार्थ-आतंकवाद गठजोड़ का मुकाबला करने के लिए जी-20 पहल के साथ ही एक ग्लोबल हेल्थ सर्विस रेस्पॉन्स टीम बनाने का प्रस्ताव रखा।



इनमें एक ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी, एक G20–अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव, एक ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम, ड्रग-टेरर नेक्सस का मुकाबला करने के लिए एक जॉइंट एफर्ट, एक क्रिटिकल मिनरल्स सर्कुलरिटी इनिशिएटिव, और एक ओपन सैटेलाइट डेटा पार्टनरशिप था। पीएम की तरफ से प्रस्तावित इनिशिएटिव्स का उद्देश्य हेल्थ सिस्टम को मजबूत करना, नॉलेज-शेयरिंग को बढ़ाना, रिसोर्स सिक्योरिटी को बेहतर बनाना और ग्लोबल खतरों का सामना करना है।

वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार का निर्माण

पहले सेशन में बोलते हुए, जो इनक्लूसिव और सस्टेनेबल ग्रोथ पर फोकस था, उन्होंने X पर लिखा कि अभी हमारे लिए अपने डेवलपमेंट पैरामीटर्स पर फिर से सोचने और ऐसे ग्रोथ पर फोकस करने का सही समय है जो इनक्लूसिव और सस्टेनेबल हो। उन्होंने आगे कहा कि भारत के सभ्यतागत मूल्य, विशेष रूप से ‘एकात्म मानववाद’ का सिद्धांत, आगे बढ़ने का मार्ग प्रदान करता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैंने सर्वांगीण विकास के हमारे सपने को साकार करने के लिए कुछ कार्ययोजनाएं पेश कीं। उनमें से पहली है जी20 वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार का निर्माण। इस संबंध में भारत का इतिहास समृद्ध है। इससे हमें अपने सामूहिक ज्ञान को बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अगले दशक में 10 लाख सर्टिफाइड ट्रेनर

उन्होंने कहा कि अफ्रीका की प्रगति दुनिया की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है और उन्होंने जी-20-अफ्रीका कौशल विकास पहल का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा अफ्रीका के साथ एकजुटता से खड़ा रहा है। मुझे इस बात पर गर्व है कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान ही अफ्रीकी संघ जी-20 का स्थायी सदस्य बना। मोदी ने कहा कि हमारा सामूहिक लक्ष्य अगले दशक के भीतर अफ्रीका में 10 लाख सर्टिफाइड ट्रेनर तैयार करना होना चाहिए।

ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम

ग्लोबल हेल्थ पर, PM मोदी ने G20 ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम बनाने की अपील की ताकि देश इमरजेंसी में तेज़ी से रिस्पॉन्स दे सकें। उन्होंने लिखा कि जब हम हेल्थ इमरजेंसी और नेचुरल डिज़ास्टर का सामना करने के लिए मिलकर काम करते हैं, तो हम और मजबूत होते हैं। ऐसे में उन्होंने तेजी से डिप्लॉयमेंट के लिए तैयार ट्रेंड मेडिकल एक्सपर्ट्स की मल्टीनेशनल टीमें बनाने की अपील की।

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने का प्रस्ताव

प्रधानमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी, विशेषकर फेंटानिल जैसे अत्यंत खतरनाक पदार्थों के प्रसार की चुनौती से निपटने के लिए भारत ने मादक पदार्थ-आतंकवाद गठजोड़ का मुकाबला करने के लिए जी-20 पहल का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा, ‘‘आइए मिलकर इस भयावह नशा-आतंक गठजोड़ को कमजोर करें। मोदी ने कहा कि इस पहल से तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने, अवैध वित्तीय प्रवाह को रोकने और आतंकवाद के लिए प्रमुख वित्तपोषण स्रोत को कमजोर करने में मदद मिलेगीक्रिटिकल मिनरल्स, सैटेलाइट डेटा पर भी प्रस्ताव

सेशन में, भारत ने रीसाइक्लिंग, अर्बन माइनिंग और सेकंड-लाइफ बैटरी को आगे बढ़ाने के लिए G20 क्रिटिकल मिनरल्स सर्कुलरिटी इनिशिएटिव का प्रस्ताव रखा। पीएम मोदी ने ग्लोबल साउथ के देशों के लिए सैटेलाइट डेटा को अधिक आसान बनाने के लिए G20 ओपन सैटेलाइट डेटा पार्टनरशिप बनाने का भी प्रस्ताव रखा। PM मोदी का यह मैसेज तब आया जब उन्होंने जोहान्सबर्ग में अपने व्यस्त शेड्यूल की शुरुआत की।समिट की बातचीत से पहले, PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की और डिफेंस, न्यूक्लियर एनर्जी, ट्रेड और एजुकेशन जैसे सेक्टर में सहयोग का रिव्यू किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post