Top News

जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना, जानें किससे होने वाली है शादी?Star cricketer Smriti Mandhana will soon become the daughter-in-law of Indore, know whom she is going to marry?

 

इंदौर। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनने जा रही हैं। वे फिल्म निर्देशक और गायक पलाश मुछाल से शादी के बंधन में बंधेंगी। यह बाद खुद पलाश ने शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वीकार की। एक सवाल के जवाब में पलाश ने अपने विवाह की घोषणा करते हुए स्वीकार किया कि महिला क्रिकेट टीम की सितारा खिलाड़ी स्मृति मंधाना से भी शीघ्र परिणय सूत्र ने बंधने जा रहे हैं।



इस समय इंदौर में है भारतीय महिला क्रिकेट टीम

बता दें कि वर्ल्ड कप के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंदौर में है। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला भी खेला जाएगा। पलाश ने इस मैच के लिए स्मृति मंधाना और पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भी हैं और मैच देखने जाएंगे।

पिछले साल हुई थी सगाई

बता दें कि करीब एक साल पहले जब मशहूर सिंगर और पलाश की बहन पलक की शादी हुई थी, तभी स्मृति और पलाश की सगाई भी हुई थी। अब दोनों के परिवार ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पलाश को कई बार स्टैंड्स से स्मृति का उत्साह बढ़ाते देखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post