Top News

SP रेलवे IPS अधिकारी पद्मविमोचन शुक्ल हादसे का शिकार हुए हुए बचे, ट्राले ने उनकी कार को मारी जोरदार टक्करSP Railway IPS officer Padmavimochan Shukla narrowly escapes accident after his car is hit by a trailer

 .इंदौर में एबी रोड बायपास पर आज बड़ा हादसा टल गया जब रेलवे के एसपी IPS अधिकारी पद्मविमोचन शुक्ल की कार को एक तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। शुक्ला एकता दिवस पर आयोजित दौड़ में भाग लेने जा रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि  शुक्ल सुरक्षित बाहर निकल आए।

प्रत्यक्षदर्शयों के अनुसार, ट्राला अचानक गलत दिशा से मुड़ा और नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार की साइड में टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एसपी शुक्ल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

फिलहाल पुलिस ने ट्राले को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post