Top News

माउंटेन मैन’ के बेटे ने कहा- राहुल गांधी से आश्वासन के बावजूद नहीं मिला कांग्रेस का टिकट' Mountain Man's' son says he didn't get Congress ticket despite assurances from Rahul Gandhi

माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे और कांग्रेस नेता भगीरथ मांझी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। वह इस उम्मीद में थे कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी। कारण था कि राहुल गांधी ने खुद उनसे मुलाकात की थी। लेकिन, अब भागीरथ मांझी का टिकट कट गया है।



 इस मामले पर भागीरथ मांझी ने कहा कि मैं दिल्ली में चार दिन तक रुका रहा, लेकिन टिकट नहीं मिला। मैंने सारे कागज जमा किए थे। मैंने राहुल गांधी जी से टिकट मांगा था, उन्होंने कहा था कि टिकट मिलेगा। मुझे पूरा भरोसा था कि टिकट मिलेगा। सबको टिकट मिल गया, लेकिन हमें नहीं मिला। मैं दिल्ली में 4 दिन तक रुका रहा, पर राहुल गांधी जी से मुलाकात भी नहीं हो पाई। यह दुखद है। 

छह जून को भागीरथ मांझी के घर गए थे राहुल गांधी

बता दें कि छह जून 2025 को कांग्रेस में नंबर एक की हैसियत वाले राहुल गांधी ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उन्हें पक्का मकान देने का भी दावा किया गया। इसके बाद ही चर्चा उठी कि भागीरथ मांझी को कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 

Post a Comment

Previous Post Next Post