स्वास्थ्य अधिकारी दंपति को दी जान से मारने की धमकी, 15 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर। शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्यूटी पार्लर से निकाले जाने का बदला लेने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकियां दीं। आरोपी ने लगातार फोन कर न केवल हत्या की चेतावनी दी, बल्कि 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कौरव और उनकी पत्नी सुनीता कौरव को धमकी देने वाला आरोपी मनीष प्रधान कटनी का रहने वाला है।
उसने 20 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच डॉक्टर दंपति को कुल 87 बार फोन कर धमकाया। फोन पर उसने कहा कि डॉ. मनोज कौरव की हत्या की सुपारी 11 लाख रुपये में दी जा चुकी है, लेकिन अगर 15 लाख रुपये दे दिए जाएं तो जान बख्श दी जाएगी। पहली धमकी सुनीता कौरव के मोबाइल पर 20 सितंबर को आई थी। इसके बाद धमकी भरे कॉल्स का सिलसिला लगातार चलता रहा, जिससे डॉक्टर दंपति और उनका परिवार गहरे दहशत में आ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉ. कौरव ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मनीष प्रधान उस युवती का प्रेमी है जो पहले सुनीता कौरव के ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। कुछ विवाद के चलते जब उस युवती को पार्लर से निकाल दिया गया, तो मनीष ने इस बात का बदला लेने के लिए डॉक्टर दंपति को निशाना बनाया। गुस्से में उसने धमकी देने और फिरौती मांगने का सिलसिला शुरू कर दिया।
गोला का मंदिर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और कटनी पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मनीष प्रधान ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। डॉ. मनोज कौरव ने बताया कि बीते कई दिनों से पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता से अब राहत मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

Post a Comment