Top News

भारत के 'त्रिशूल' युद्धाभ्यास की तैयारी से मुनीर की सेना में हड़कंप...पूरे पाकिस्तान में एयरस्पेस बंद India's preparations for the 'Trishul' exercise have sent shockwaves through Munir's army... Pakistan's airspace has been shut down.

नई दिल्ली: भारत की तीनों सेनाओं की ओर से 30 अक्टूबर से पश्चिमी सीमा पर शुरू हो रहे 'त्रिशूल' युद्धाभ्यास से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मच गई है। भारत की ओर से पहले ही 'त्रिशूल' युद्धाभ्यास के लिए 'नोटम' जारी किया गया है। लेकिन, पाकिस्तान इस युद्धाभ्यास को लेकर इतनी दहशत में कि उसने 'नोटम' का दायरा लगभग पूरे मुल्क के हवाई क्षेत्र में बढ़ा दिया है। इसकी वजह से करीब-करीब पूरे पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद हो चुका है। पाकिस्तान की ओर से यह कदम उसकी नौ सेना के प्रमुख के सर क्रीक क्षेत्र के दौरे के बाद उठाया गया है।



लगभग पूरे पाकिस्तान में एयरस्पेस बंद

भारतीय सेना, नौ सेना, वायु सेना 30 अक्टूबर से लेकर 11 अक्तूबर तक राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रही है। यह युद्धाभ्यास समुद्र में भी होगा और रेगिस्तानी इलाकों में भी। भारत की ओर से इस युद्धाभ्यास को देखते हुए एहतियात के तौर पर पहले ही 'नोटम' जारी किया गया था, ताकि कोई भी विमान इसकी चपेट में न आ जाए। लेकिन, अब पाकिस्तान ने खुद ही इसका दायरा लगभग पूरे देश तक बढ़ा दिया है।

सर क्रीक पर पाकिस्तान को मिली चेतावनी

दरअसल, पाकिस्तानी नेवी चीफ ने पिछले सप्ताहांत में सर क्रीक का दौरा किया; और अपनी सेना की तैयारियों का जायजा लिया था। उससे पहले इस महीने की शुरुआत में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सर क्रीक इलाके में पहुंचे थे और वहां पर जवानों से मिले थे। तभी रक्षा मंत्री ने सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जाने को लेकर सख्त चेतावनी दी थी।

भूगोल बदलने के डर से कांपा पाकिस्तान!

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आगाह किया था कि यह नहीं भूलना चाहिए कि सर क्रीक का एक रास्ता कराची तक भी जाता है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि इस क्षेत्र में दुश्मन की ओर से किसी भी तरह की जुर्रत उसका इतिहास और भूगोल दोनों ही बदल सकता है। भारत की ओर से वह चेतावनी और पाकिस्तान की ओर से अपने एयरस्पेस बंद करने का फैसला ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्षेत्र में भारत की बदली रणनीति का बहुत बड़ा संकेत है।हिंद महासागर से अरब सागर तक पहरा

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर बाद हिंद महासागर से लेकर अरब सागर तक भारतीय सशस्त्र सेना लगातार सक्रिय है। पहले ब्रिटिश रॉयल नेवी के साथ भारतीय नौ सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया। फिर हाल ही में भारतीय वायु सेना ने कोंकण तट पर एडवांस मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग  वाला सफल परीक्षण किया है। अब तीनों ही सेनाएं संयुक्त 'त्रिशूल' युद्धाभ्यास को अंजाम देने जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post