Top News

न्यूटन से भी तेज दिमाग! लड़के ने खोजा हवा खाने का ऐसा जुगाड़, लोग बोले- 'इसे कहते हैं असली इनोवेशन!'A brain smarter than Newton's! A boy invented a way to breathe air, people said, "This is called true innovation!"

 


 सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कों ने गर्मी में एक ही पंखे से हवा पाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि देखने वाले हक्के-बक्के रह गए. वीडियो में दो लड़के एक पंखे के सामने लेटे नजर आते हैं और हवा पाने की जद्दोजहद करते दिखते हैं.

जब एक पंखे से कई लोग हवा खाने की कोशिश करते हैं, तब कैसे जुगाड़ी दिमाग काम आता है. दो लड़के पंखे के सामने लेटे हैं और दोनों ही पंखे को अपनी ओर मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. तभी उनमें से एक लड़के को गुस्सा आता है और वह अपने पैजामे को पंखे पर इस तरह बांध देता है कि हवा पैजामे की दोनों टांगों से होकर सीधे दोनों तक पहुंचती है.

इस मजेदार जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो को @anujd4224 नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- “ये तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए”


Post a Comment

Previous Post Next Post