Top News

इंदौर का गौरव बढ़ाएगा लोक सेवा आयोग क्षेत्र का सौंदर्यीकरण Beautification of Public Service Commission area will enhance the pride of Indore

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया निरीक्षण, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए होगी नई रूपरेखा तैयार

चौराहे सौंदर्यकरण यातायात व्यवस्था के साथ ही सेल्फी प्वाइंट का भी किया जाएगा निर्माण

इंदौर, जो स्वच्छता और सुव्यवस्था के लिए पूरे देश में पहचान बना चुका है, अब एक और उदाहरण पेश करने जा रहा है। शहर के रेसीडेंसी क्षेत्र (राजा बख्तावर सिंह मार्ग) स्थित मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) कार्यालय चौराहे और आसपास के इलाके का जल्द ही पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, साथ ही सेल्फी प्वाइंट और ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा।



ज्ञात हो कि देशभर से हजारों अभ्यर्थी हर वर्ष इंदौर पहुंचते हैं, जो यहाँ अपने साक्षात्कार (इंटरव्यू) देते हैं,और भविष्य में देश की सेवा में योगदान देते हैं। ऐसे में यह क्षेत्र न केवल शहर के लिए बल्कि पूरे प्रदेश की प्रशासनिक पहचान का प्रतीक है। इसी दृष्टि से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार सुबह क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया और क्षेत्र को आधुनिक, आकर्षक तथा सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में रूप रेखा तैयार करने के निर्देश दिए 


महापौर ने अधिकारियों से कहा कि इंदौर आने वाले अभ्यर्थियों को शहर की स्वच्छता, सुव्यवस्था और नागरिक सुविधाओं का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि “यह क्षेत्र प्रशासनिक अभ्यर्थियों के लिए पहला अनुभव बिंदु है, इसलिए इसका स्वरूप इंदौर की छवि के अनुरूप होना चाहिए।”

निरीक्षण के दौरान चौराहे के पुनर्निर्माण, यातायात व्यवस्था के सुधार और आसपास के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा हुई। महापौर ने नगर निगम और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को जल्द ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर लोक सेवा आयोग के चेयरमैन प्रदीप लाल मेहरा, श्रीमती राखी सहाय, नगर निगम के अपर आयुक्त अर्थ जैन, और यातायात विभाग के प्रभारी अश्विनी जनवदे सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

महापौर भार्गव ने कहा कि लोक सेवा आयोग क्षेत्र का सौंदर्यीकरण न केवल शहर की भौतिक सुंदरता बढ़ाएगा बल्कि यह उन अभ्यर्थियों को भी प्रेरित करेगा जो इंदौर में अपने भविष्य की नींव रखते हैं।

> “इंदौर की पहचान केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं, बल्कि यह अब सुंदरता, सुविधा और व्यवस्था का मॉडल शहर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है,इस क्रम में लोकसेवा आयोग चौराहे के सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा।”

— पुष्यमित्र भार्गव, महापौर इंदौर

Post a Comment

Previous Post Next Post