Top News

मंजुलिका से स्त्री तक… बॉलीवुड की वो 6 भूतनियां, जिनके सामने फीकी पड़ती हैं एनाबेल और बथशेबा!From Manjulika to Stree… 6 Bollywood ghosts who make Annabelle and Bathsheba pale in comparison!

 परीक्षित गुप्ता

मुंबई : 31 अक्टूबर को दुनियाभर में हैलोवीन का जश्न मनाया जा रहा है. जब बात हॉरर की होती है, तब अक्सर लोग हॉलीवुड की भूतनियों की बात करते हैं— जैसे ‘एनाबेल’ या ‘द कंज्यूरिंग’ की बतशेबा. हैलोवीन की पार्टीज में भी हॉलीवुड के हॉरर किरदारों का वर्चस्व नजर आता है. लेकिन इंडियन सिनेमा ने भी कुछ ऐसे जबरदस्त किरदार हमारे सामने पेश की हैं, जिनके सामने हम एनाबेल को भी भूल जाएंगे.

आइए, आज इस खास मौके पर मिलते हैं बॉलीवुड की उन 7 सबसे खतरनाक और यादगार भूतनियों से, जो आज भी रात की नींद उड़ाने का दम रखती हैं. 

. मंजुलिका (‘भूल भुलैया’ 1 और 2)


विद्या बालन, तब्बू और कार्तिक आर्यन द्वारा निभाया गया यह किरदार भारतीय हॉरर का चेहरा बन चुका है. इंडिया की इस क्लासिकल डांसर की प्रतिशोध की कहानी और उनका डांस आज भी दर्शकों को डराता है और उनका मनोरंजन भी करता है. मंजुलिका सिर्फ डराती नहीं, बल्कि इंसान के शरीर में घुसकर पूरी तरह कब्ज़ा कर लेती है.

‘स्त्री

श्रद्धा कपूर द्वारा निभाया गया यह किरदार भारतीय लोककथा पर आधारित है. अब तो ‘ओ स्त्री, कल आना’ का डायलॉग सिनेमा की दुनिया में अमर हो गया है. एक ऐसी चुड़ैल जो हर साल आती है और पुरुषों का अपहरण करके सिर्फ उनके कपड़े छोड़ जाती है, ये कांसेप्ट आपको हॉलीवुड में चिराग लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलेगी. डराने के साथ ही ये भूतनी जब भी आती हैं, लोगों को खूब हंसाती भी है और एक सामाजिक संदेश भी देती है.

रूही

फिल्म रूही में जान्हवी कपूर के दो किरदार निभाई हैं. ये मुड़ियापैर वाली चुड़ैल उन दूल्हों को टारगेट करती है जो अपनी दुल्हन को दहशत में रखते हैं. हॉरर और कॉमेडी का ये मेल इस किरदार को खास बनाता है. इस किरदार के उलटे पैर और अचानक से बदलने वाला चेहरा आपको चौंका देता है.

परी की रुखसाना

अनुष्का शर्मा ने निभाया हुआ फिल्म पारी की रुखसाना का ये किरदार भारतीय हॉरर का एक अलग पहलु दिखता है. रुखसाना एक ऐसा भूत है, लेकिन वो दयालु और खतरनाक दोनों है. ऐसा इमोशनल भूत हॉलीवुड में बहुत कम नजर आता है.

राज

बिपाशा बसू और डीनो मोरिया स्टारर इस फिल्म में मालिनी शर्मा ने प्रतिशोध लेने वाली आत्मा का रोल किया था. ये आत्मा वफादारी तोड़ने वाले पति से बदला लेने आती है. इसकी डरावनी आवाज और मालिनी की शानदार एक्टिंग ने कई समय तक ऑडियंस की रात की नींद हराम कर दी थी.

भूत’ की स्वाति

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘भूत’ में उर्मिला मातोंडकर ने एक ऐसी महिला का रोल किया था जिसके अंदर एक आत्महत्या करने वाली आत्मा प्रवेश कर जाती है. इस फिल्म में उर्मिला की आंखो से की गई बेहतरीन एक्टिंग , बिना डायलॉग के उनका डर और आवेश दर्शकों को सीट से चिपका देता है. बिना मेकअप और ज्यादा खून खराबे के भी, ये भूत हमें खूब डराता है.

तो, इस हैलोवीन पर हॉलीवुड की चकी और नन को थोड़ी देर के लिए भूल जाइए और बॉलीवुड की इन भूूतनियों के अवतार में तैयार हो जाइए, क्योंकि ये डराती भी है और स्टाइल के मामले में ये देसी भूतनी हॉलीवुड वालों को पीछे छोड़ देती हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post