Top News

फ्रांस के इस हाइवे पर चलते-चलते चार्ज होंगी गाड़ियां, 2035 तक सैकड़ों किमी लंबे मोटरवो होंगे लैस This French highway will charge vehicles on the go; by 2035, hundreds of kilometers of motorways will be equipped.


फ्रांस ने दुनिया का पहला ऐसा हाइवे बनाया है, जिस पर इलेक्ट्रिक वाहन चलते-चलते ही चार्ज हो सकते हैं. फिलहाल, इसे ट्रायल मोड में चलाया जा रहा है.


यह ट्रायल ए10 मोटरवे की करीब 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क पर शुरू हुआ है. सड़क के अंदर खास कॉइल लगाए गए हैं, जो वायरलेस चार्जिंग देते हैं. माना जा रहा है कि इस तकनीक से लंबी दूरी की यात्रा आसान हो सकती है और चार्जिंग स्टेशन पर रुकने का समय भी कम होगा.

तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह मॉडल सफल रहा तो भविष्य में बैटरी का आकार भी छोटा किया जा सकेगा और ईवी की लागत कम हो सकती है. वहीं फ्रांस की योजना है कि 2035 तक सैकड़ों किलोमीटर लंबे मोटरवे इस तरह की चार्जिंग तकनीक से लैस किए जाएं, ताकि ईवी परिवहन को और आसान और स्थायी बनाया जा सके.

कैसे काम करती है ये तकनीक?

इस तकनीक के जरिए सड़क के भीतर पतली कॉइल्स लगाई जाती हैं. जब इलेक्ट्रिक कार इनके ऊपर से गुजरती है, तो कॉइल्स से चुंबकीय ऊर्जा बनती है. यह ऊर्जा कार में लगे रिसीवर तक पहुंचकर बिजली में बदल जाती है और बैटरी को चार्ज करती रहती है. गाड़ी चलते रहने पर चार्जिंग लगातार मिलती रहती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post