मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ी आसानी के साथ जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मैच रद्द होने के कारण इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए बढ़त हासिल करने का अच्छा मौका था, लेकिन टीम इंडिया इस मौका का इस्तेमाल नहीं कर सकी। अब भारत को अगर यह सीरीज जीतनी है तो उन्हें आने वाले तीनों मुकाबलों को जीतना होगा।
17 साल का विजयरथ रुका
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले से पहले मेलबर्न के एतिहासिक MCG में कुल 6 टी20 मुकाबले खेले थे। जिसमें टीम इंडिया को 4 मैचों में जीत मिली थी। वहीं सिर्फ एक मैच टीम इंडिया इस वेन्यू पर हारी थी। यह हार साल 2008 में आई थी। इसके बाद से भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी और सभी मुकाबले को जीती, लेकिन 17 सालों के बाद भारतीय टीम का विजय रथ अब रुक गया है।
जोश हेजलवुड ने किया कमाल
जोश हेजलवुड ने भारतीय पारी की शुरुआत में ही तबाही मचा दी। उन्होंने पहले 6 ओवरों में तीन विकेट झटके। इनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के विकेट शामिल थे। हेजलवुड पहले वनडे सीरीज में भी शानदार फॉर्म में थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव को हेजलवुड ने एक ऐसी गेंद पर आउट किया जिसे खेलना लगभग नामुमकिन था। वहीं उप-कप्तान शुभमन गिल और तिलक वर्मा ने जल्दबाजी में शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए
Post a Comment