Top News

दिल्ली में छठ पर्व को भव्य बनाने की विशेष तैयारी, 1000 से अधिक बने घाट !Special preparations underway to make Chhath festival grand in Delhi, over 1000 ghats built!




छठ महापर्व पर दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। शहर में पूजा वाले स्थानों के आसपास भारी वाहनों के आने जाने के लिए रोक लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने निजी वाहनों का प्रयोग नहीं करने और सार्वजनिक परिवहन से आवागमन की अपील की है। खजूरी खास में सोनिया विहार की ओर जाने वाला ट्रैफिक नानकसर से पुरानी वजीराबाद रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।

सोमवार को शाम और मंगलवार की सुबह व्रती महिलाएं भगवान सूर्य को मुख्य अर्घ्य देंगी। ऐसे में 27 अक्तूबर की दोपहर से 28 अक्तूबर की सुबह तक दिल्ली के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम रहेगा। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस ने कुछ मार्गों में फेरबदल किया है। 

छठ पूजा स्थलों के आसपास जैसे कि एमबी रोड (लालकुआं से तुगलकाबाद एक्सटेंशन तक), खदर कालिंदी कुंज रोड, आगरा नहर रोड और रोड नंबर 13 पर जाम की संभावना अधिक है। वहीं, भजनपुरा इलाके में 27 अक्तूबर शाम 5 से 7 बजे और 28 अक्तूबर सुबह 5 से 7 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। गांधी नगर क्षेत्र में शांतिवन लूप और लक्ष्मी नगर से कैलाश नगर रोड शाम 5 बजे से रात 6 बजे तक बंद रहेगा।

निजी वाहन का न करें प्रयोगदिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और सार्वजनिक परिवहन जैसे दिल्ली मेट्रो का उपयोग करें। हो सके तो अपने वाहन से न आएं जाएं। पुलिस ने सड़क किनारे पार्किंग से बचने की भी सलाह दी है, ताकि यातायात सुचारु रहे। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई है। श्रद्धालुओं पर बरसाए जाएंगे  फूल : इन्द्राजसमाज कल्याण मंत्री रविंद्र इन्द्राज सिंह ने रविवार को खरना के मौके पर रोहिणी व बवाना के छठ घाटों में सुविधाओं का किया निरीक्षण। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में यमुना किनारे छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा था। वहां पूजा करने वालों के खिलाफ मुकदमे होते थे। अब सरकार ने प्रतिबंध भी हटाया है, मुकदमे भी वापस लिए जा रहे हैं और कांवड़ यात्रियों की तरह छठ घाट पर आए श्रद्धालुओं पर फूल भी बरसाए जाएंगे। मंत्री ने रविवार को रोहिणी सेक्टर 24, 25 और 26 और पंसाली छठ घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया। बवाना की जेजे कॉलोनी के ए ब्लॉक, एफ ब्लॉक, जी ब्लॉक, एल ब्लॉक घाट, जैन कॉलोनी घाट और शाहबाद डेयरी पंच मंदिर घाट में सुविधाएं जांची। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता में कमी न रहे। स्थानीय लोगों ने कहा, छठ महापर्व पर पहली बार घाटों पर खास व्यवस्था हुई है। लोगों ने घाटों पर स्वच्छता रखने की शपथ भी ली। मंत्री ने कहा, दिल्ली सरकार लोक आस्था के सम्मान को समर्पित है। कांवड़ यात्रा, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के बाद अब छठ महापर्व का भव्य आयोजन हो रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post